दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर का कहर
आज सुबह से ही सब न्यूज चैनलो में बुलडोजर की ब्रेकिंग न्यूज चल रही थी। दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दो दिनों तक चलने वाले अभियान में एमसीडी के बुलडोजर ने कार्रवाई शुरू हुई, और शुरुआत में विध्वंश भी किया पर कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। अब आगे कल इसकी सुनवाई होगी। लेकिन बाबा जी के बुलडोजर ने उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक अपना पैर खूब जमाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुये सुबह से हे जहांगीरपुरी में सुरक्षा बालो की संख्या बड़ा दी गई थी. अब आगे देखते है सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होता है।